logo

जयपुर : RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने किया जयपुर कूच का आह्वान

दूदू में RLP समर्थकों का जमावड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। रैली में शामिल होने के लिए सैकड़ों की संख्या में RLP कार्यकर्ता दूदू पहुंच चुके हैं।
हनुमान बेनीवाल का काफिला दूदू से जयपुर की ओर रवाना होगा। कूच को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है।
करीब दस किलोमीटर लंबा काफिला दूदू से मेड़ता–पुष्कर–अजमेर–किशनगढ़ होते हुए जयपुर पहुंचेगा। इससे पहले नागौर के रियांबड़ी क्षेत्र में बेनीवाल के नेतृत्व में किसान आंदोलन चल रहा था।
हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया पर कहा—
“यह सम्मान, अधिकार और भविष्य की लड़ाई है। इसमें पीछे रहना विकल्प नहीं है। आगे बढ़िए, साथ आइए और इतिहास रचिए।”

0
0 views