logo

अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद् के सूरजगढ़ तहसील अध्यक्ष पद पर पुनः नियुक्त हुए सिरसला के डॉ. नरेन्द्र स्वामी

मानवाधिकारों के क्षेत्र में निरंतर सक्रियता, जनसेवा के प्रति समर्पण एवं प्रभावशाली सामाजिक कार्यों को देखते हुए सिरसला निवासी डॉ. नरेन्द्र स्वामी को अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद् द्वारा एक बार फिर सूरजगढ़ तहसील अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। परिषद् की ओर से इस पुनर्नियुक्ति की जानकारी आधिकारिक रूप से जारी कर दी गई है।

पुनर्नियुक्ति के पश्चात डॉ. नरेन्द्र स्वामी ने परिषद् के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह दायित्व उनके लिए सम्मान के साथ-साथ एक बड़ी जिम्मेदारी भी है। उन्होंने आश्वस्त किया कि वे मानवाधिकारों की रक्षा, संरक्षण एवं संवर्धन के लिए पहले से अधिक सक्रियता, पारदर्शिता और दृढ़ संकल्प के साथ कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि बाल मजदूरी की रोकथाम, महिलाओं के विरुद्ध घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना, छेड़खानी, शोषण एवं धोखाधड़ी, वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों की रक्षा, दिव्यांगजनों से संबंधित सहायता, कर्मचारी एवं मजदूर वर्ग की समस्याएं, पुलिस द्वारा उत्पीड़न, भ्रूण हत्या पर रोक, निशुल्क विधिक सलाह तथा शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं से कोई भी वंचित न रहे—इन सभी विषयों पर गंभीरता से कार्य किया जाएगा।

डॉ. स्वामी ने आमजन से अपील की कि वे मानवाधिकारों के प्रति जागरूक होकर समाज में हो रहे किसी भी प्रकार के अन्याय, शोषण एवं अत्याचार के विरुद्ध आवाज उठाएं तथा मानवाधिकारों की जागरूकता, संरक्षण एवं संवर्धन में सक्रिय भूमिका निभाएं। परिषद् के पदाधिकारियों ने विश्वास व्यक्त किया कि डॉ. नरेन्द्र स्वामी के नेतृत्व में सूरजगढ़ तहसील में मानवाधिकारों को सुदृढ़ करने की दिशा में प्रभावी एवं उल्लेखनीय कार्य किए जाएंगे।

4
821 views