logo

महाराष्ट्र के नगर निगम चुनाव: आज प्रचार का आखिरी दिन, शाम से साइलेंस पीरियड लागू

नासिक: संवादाता

महाराष्ट्र के 29 नगर निगम चुनावों को लेकर सियासी सरगर्मी अपने चरम पर है। आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। जैसे ही शाम 5:30 को तय समय पूरा होगा, वैसे ही चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार 48 घंटे का साइलेंस पीरियड लागू हो जाएगा। इसके बाद मतदान तक किसी भी तरह का सार्वजनिक चुनाव प्रचार पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
प्रचार के आखिरी दिन सभी राजनीतिक दल और उम्मीदवार पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरे हैं। सुबह से ही वार्डों में घर-घर संपर्क, छोटी सभाएं, नुक्कड़ बैठकें और रोड शो किए जा रहे हैं। नेताओं और कार्यकर्ताओं की कोशिश है कि आखिरी वक्त में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं तक पहुंचा जाए और उन्हें अपने पक्ष में किया जाए।
साइलेंस पीरियड के दौरान रैलियां, जुलूस, लाउडस्पीकर का इस्तेमाल, पोस्टर-बैनर लगाना और सोशल मीडिया पर प्रचार करना भी नियमों के दायरे में रहेगा। चुनाव आयोग ने साफ कर दिया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन और पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है ताकि आचार संहिता का पालन सख्ती से कराया जा सके।
अब प्रचार थमने के बाद राजनीतिक दल अंदरूनी बैठकों और रणनीति पर ध्यान देंगे, जबकि मतदाता शांत माहौल में अपने फैसले पर विचार कर सकेंगे।

मतदान के दिन 15 जनवरी को मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर नगर निगम की अगली तस्वीर तय करेंगे। चुनावी नतीजों को लेकर सभी की निगाहें अब जनता के फैसले पर टिकी हुई

14
617 views