logo

खूंटी के पूर्व सांसद कड़िया मुंडा को धमकी, पैसे की मांग से मचा हड़कंप

रांची | 13 जनवरी 2026-:खूंटी के पूर्व सांसद कड़िया मुंडा को धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर फोन पर धमकी दी और उनसे पैसों की मांग की। इस घटना के बाद राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है।

मामले की जानकारी कड़िया मुंडा के निजी सहायक ने सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की। इसके बाद उन्होंने रांची साइबर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया है कि कॉल करने वाले व्यक्ति ने पुलिस अधिकारी होने का दावा करते हुए डराने-धमकाने की कोशिश की और पैसे की मांग की।

शिकायत के आधार पर रांची साइबर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इसे साइबर ठगी और धमकी से जुड़ा गंभीर मामला मानते हुए जांच में जुट गई है। जिस मोबाइल नंबर से कॉल कर पैसे की मांग की गई थी, उसे ट्रेस किया जा रहा है और कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही हैं।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में जल्द ही दोषियों की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पुलिस ने आम लोगों से भी अपील की है कि इस तरह के फर्जी कॉल से सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध कॉल की तुरंत सूचना पुलिस को दें।

9
1088 views