logo

*सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें* *13- जनवरी - मंगलवार*


👇
*============================*

*1* विकसित भारत युवा नेतृत्व संवाद: 'स्वामी विवेकानंद हर युवा के लिए प्रेरणा..', समापन सत्र में बोले पीएम मोदी

*2* जर्मनी जाने वालों के लिए खुशखबरी, वीजा-फ्री ट्रांजिट का ऐलान; भारत संग 19 समझौते

*3* 'भारत जैसा कोई नहीं, पीएम मोदी-ट्रंप की दोस्ती रियल', तारीफों के पुल बांध सर्जियो गोर ने दिया ट्रेड डील पर बड़ा अपडेट

*4* संसद में दिखेंगे AI के नए प्रयोग, ओम बिरला बोले- अब 22 भाषाओं में देख सकेंगे सदन की कार्यवाही

*5* लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बताया कि टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद पर सदन में ई-सिगरेट के इस्तेमाल मामले की जांच अंतिम चरण में है। वहीं, राष्ट्रमंडल देशों के संसद के अध्यक्षों और पीठासीन अधिकारियों के 28वें सम्मेलन में पाकिस्तान और बांग्लादेश की भागीदारी नहीं होगी।

*6* केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने भारत को तकनीक के क्षेत्र में वैश्विक लीडर बताया है। उन्होंने कहा कि देश का स्टार्टअप इकोसिस्टम तेजी से बढ़ रहा है, जिसमें छोटे शहरों की अहम भूमिका है। इस दौरान उन्होंने विज्ञान और बिजनेस को जोड़ने के लिए एक नया प्लेटफॉर्म भी लॉन्च किया

*7* ब्लॉगर का दावा– राहुल गांधी से वियतनाम में मुलाकात हुई, फ्लाइट में साथ थे, फोटो–वीडियो पोस्ट किए; भाजपा बोली– राहुल लीडर ऑफ पर्यटन

*8* आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई, पिछले हफ्ते सिंघवी ने कहा था- मामले में पहले से कानून मौजूद हैं, कोर्ट हस्तक्षेप न करे

*9* सुप्रीम कोर्ट में SIR को चुनौती वाली याचिकाओं पर सुनवाई, चुनाव आयोग ने इसे अपना अधिकारी बताया था; बंगाल पर आयोग से जवाब मांगा

*10* जगदीप धनखड़ एम्स में भर्ती, एक हफ्ते में 2 बार बेहोश हुए, MRI और मेडिकल टेस्ट होगा; पिछले साल उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दिया

*11* वंदे भारत स्लीपर में नहीं होगी वेटिंग टिकट और RAC सुविधा, वीआईपी कोटा भी खत्म

*12* महाराष्ट्र निकाय चुनाव- आज थमेगा प्रचार, वोटिंग 15 जनवरी को, 29 नगर निगम, 15000 उम्मीदवार मैदान में; शिंदे बोले- मराठी मानुष की दुर्दशा के जिम्मेदार उद्धव

*13* सोना-चांदी में ऐतिहासिक उछाल: चांदी ₹2.65 लाख और सोना ₹1.44 लाख के पार; वैश्विक तनाव के कारण भाव परवान पर

*14* सब्जियों-दालों के दाम बढ़ने से दिसंबर में महंगाई बढ़ी, 3 महीने में सबसे ज्यादा, 1.33% पर पहुंची, नवंबर में 0.71% थी

*15* ICC बोला–बांग्लादेश को भारत में ही T20 वर्ल्डकप खेलना होगा, वेन्यू बदलने की मांग खारिज; कहा– हमने जांच की, भारत में कोई खतरा नहीं

*16* WPL में RCB की लगातार दूसरी जीत, यूपी वॉरियर्ज को 9 विकेट से हराया, ग्रेस हैरिस ने 40 गेंद पर 85 रन बनाए

*17* बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की पीट-पीटकर हत्या, 25 दिन में आठवीं हत्या की वारदात

*18* ट्रंप ने फिर फोड़ा टैरिफ बम, ईरान के साथ कारोबार करने वाले मुल्कों पर लगाया 25% टैक्स

*19* अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में टैरिफ से जुड़े मामलों की सुनवाई को लेकर सख्त चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा है कि अगर सुप्रीम कोर्ट ने अमेरिका के खिलाफ फैसला सुनाया तो देश को सैकड़ों अरब डॉलर ही नहीं, बल्कि ट्रिलियन डॉलर तक का नुकसान उठाना पड़ सकता है। उनके मुताबिक, ऐसी स्थिति में अमेरिका की अर्थव्यवस्था पूरी तरह अव्यवस्थित हो सकती है।

*20* राजस्थान के सीकर में पानी जमा, पारा -1.9°, उत्तराखंड के पिथौरागढ़-रुद्रप्रयाग में तापमान -16°; UP के 25 जिलों में घना कोहरा, विजिबिलिटी 20 मीटर
*=============================*

0
35 views