logo

आवारा गौवंश का आतंक, किसान व आमजन भयभीत खेत तबाह, सड़क पर चलना भी जोखिम भरा

जालौर/सियाणा (दलपतसिंह भायल) क्षेत्र सहित आसपास के गांवों में आवारा गौवंश किसानों और आमजन के लिए गंभीर समस्या बन गया है। हालात ऐसे हैं कि खेतों की फसल बचाना और सड़कों पर सुरक्षित चलना मुश्किल हो गया है।
रात के समय झुंड के रूप में घूम रहे गाय-बैल खेतों में घुसकर गेहूं, सरसों, जीरा व चना जैसी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। किसान रातभर पहरा देने को मजबूर हैं, फिर भी फसलें चौपट हो रही हैं।
आवारा गौवंश के कारण सड़क दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है। मुख्य मार्गों पर बैठे और चलते पशुओं से वाहन चालकों को परेशानी हो रही है, कई लोग घायल भी हो चुके हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि दूध न देने वाली व वृद्ध गायों को खुला छोड़ दिया जाता है, जबकि गौशालाओं में जगह व संसाधनों का अभाव है। समस्या के समाधान नहीं होने से किसानों में आक्रोश बढ़ रहा है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से स्थायी गौशाला निर्माण, आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए विशेष अभियान और पशु छोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

18
1152 views