
पुलिस मदत केंद्र पेनगुंडा मे सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया
भामरागड दि.१२ : शनिवार १०/०१/२०२६ पुलिस मदत केंद्र पेनगुंडा मे सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया. सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत पुलिस मदत केंद्र पेनगुंडा के अंतर्गत आनेवाले ग्राम पेनगुंडा, पराईनार, घोटपाडी, ईरपनार, दरबा. के जरुरत मंद ग्रामिनोको सर्दी के से बचाव हेतू कम्बल, एवं ग्रामपंचायतोको टेबल व कुर्सी का वितरण किया गया. इस सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन श्री जसवीर सिंह कामाण्डेन्ट ११३ वी वाहिनी के मार्गदर्शन मी किया गया. इस सिविक एक्शन प्रोग्राम मे श्री अशोक कुमार रियल (सहा. कमा.) सी/११३ वी वाहिनी, निरीक्षक जयपाल सिंह पी. एस.आई. श्री रमेश चौधरी, प्रभारी पुलिस मदत केंद्र पेंनगुंडा, पी.एस.आई. श्री विशाल गडकर, श्री नंदू महाका, सरपंच ग्रामपंचायत इरपनार, श्री राजेंद्र महाका, उप-सरपंच ग्राम पंचायत पराईनार, श्री. झुरू पुंगाटी (घोटपाडी प्रधान) श्रीमती सबिता मिच्छा (महिला बचतगट समिती पेनगुंडा) एवं लगभग एक सौ पचास ग्रामवासी उपस्थित रहे तथा आयोजन के दौराण ग्रामिणो को सर्दी के से बचाव हेतू कम्बल, एवं ग्रामपंचायतोको टेबल व कुर्सी का वितरण किया गया. सिविक एक्शन प्रोग्राम मी उपस्थित ग्रामिणो को संभोधीत करते हुए श्री अशोक कुमार रियल (सहा.कमा.) सी/११३ वी वाहिनी ने बताया कि, आप लोगोंके साथ हम हमेशा रहेंगे और हम इसी प्रकार आगे भी सिविक एक्शन प्रोग्राम के मध्यम से मदद करते रहेंगे. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल नक्सल प्रभावित इलाके में लगातार मुख्य धारा से पिछडे ग्रामिणो को. मुख्य धारा में लाने के लीये हर संभव प्रयास कर राही है. एवं ग्रामिणो से भी आग्रह किया कि सभी ग्रामवासी सी.आर.पी. एफ./जिला पुलीस बाल के साथ अच्छा समन्वय स्थापित करने मी मदद करे ताकी इस क्षेत्र में विकास और प्रगती को गती प्रदान किया जा सके. इसके बाद ग्रामवासियोंको सी/११३ वी वाहिनी के.रि.पु.बल के तरफसे जल-पान कराया गया तथा इसके साथ-साथ ग्रामवासीयों ने कहा कि एस आयोजन से हम बहुत प्रसन्न है आपके द्वारा भेट किया गया सर्दी से बचाव हेतू कम्बल, एवं ग्रामपंचायतोको कुर्सी व टेबल का वितरण किया गया यह जीवन के लीये आवश्यक है. इसके लिए केंद्रीय रिजर्व पुलील बल और जिला पुलीस को हम सभी ग्रामवासिंयो कि ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद करते है.