logo

ख़ुशी बड़ाया लालसोट की दुआ हुई कबूल। ख़ुशी बड़ाया के सर सजा मिस इंडिया ग्लैम राजस्थान 2026 का ताज़

रविवार की रात जयपुर स्थित अनंता रिसॉर्ट में डायरेक्टर पवन टांक के निर्देशन में मिस इंडिया ग्लैम प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ। प्रतियोगिता के दौरान देशभर की प्रतिभागियों ने भाग लिया।

दा लेडीज क्लब की चेयरपर्सन सारिका शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की सौंदर्य प्रतियोगिता के अंतर्गत दौसा जिले की तीन बेटियां चुनी गई थी। इनमें दौसा जिले की ख़ुशी बड़ाया लालसोट को मिस इंडिया ग्लैम राजस्थान 2026 के अवार्ड से नवाज़ा गया। गौरतलब है कि ख़ुशी बड़ाया ने विजेता बनने के लिए लालसोट में यज्ञ, हवन, संकीर्तन एवं भंडारे का कार्यक्रम भी आयोजित किया था इसी के मद्देनजर खुशी बड़ाया का मिस इंडिया ग्लैम राजस्थान की विजेता बनने का अरमान पूरा हुआ। जयपुर के अनंता रिसॉर्ट में ख़ुशी बड़ाया को जुपिटर स्कूटी, क्राउन और ऑनर बेल्ट प्रदान कर सम्मानित किया गया। ख़ुशी बड़ाया लालसोट के मिस इंडिया ग्लैम राजस्थान बनते ही लालसोट कस्बे में पटाखें चलाकर एवं मिठाई बांटकर ख़ुशी का इज़हार किया। मीडिया से बात करने के दौरान ख़ुशी बड़ाया ने अपनी सफलता का श्रेय श्याम बाबा, परिवारजनों, ईष्ट मित्रों, मिस इंडिया ग्लैम के डायरेक्टर पवन टांक, टाइम फिटनेस क्लब एवं दा लेडीज क्लब दौसा को दिया है।

दा लेडीज क्लब की संयोजिका किरन डोरिया ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की मिस इंडिया ग्लैम सौंदर्य प्रतियोगिता में भूमिका जांगिड़ को मिस इंडिया ग्लैम स्टार 2026 एवं पायल शर्मा छोटी दौसा को मिस इंडिया ग्लैम ग्लोइंग स्किन 2026 के अवार्ड से नवाज़ा गया। राष्ट्रीय युवा दिवस पर दौसा की बेटियों ने जयपुर में दौसा के झंडे गाड़ दिए। उन्होंने बताया कि तीनों प्रतिभागियों के विजेता बनने पर टाइम फिटनेस क्लब एवं दा लेडीज क्लब के सदस्यों ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की है। गौरतलब है कि टाइम फिटनेस क्लब एवं दा लेडीज क्लब के बैनर तले हर साल दौसा में भी जिलास्तरीय मिस इंडिया ग्लैम प्रतियोगिता आयोजित किया जाता है। ये तीनों ही विजेता प्रतिभागी हाल ही में 30 नवंबर को टाइम फिटनेस क्लब एवं दा लेडीज क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले मिस इंडिया ग्लैम दौसा प्रतियोगिता में भाग ले चुकी है।उन्होंने बताया कि 18 जनवरी को टाइम फिटनेस क्लब एवं दा लेडीज क्लब की ओर से सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में दौसा की तीनों बेटियों का सम्मान करने के साथ उनके लिए खास डिनर पार्टी का आयोजन रखा गया है

6
377 views