logo

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन।


कानपुर। पी. पी. एन. (पी.जी.) कॉलेज में पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता समिति द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर “यूथ फॉर सस्टेनेबल भारत” विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की उप-थीम “स्क्रीन टाइम टू ग्रीन टाइम” रही, जिसका उद्देश्य युवाओं को डिजिटल गतिविधियों से हटाकर पर्यावरण संरक्षण एवं सतत विकास की ओर प्रेरित करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अनूप कुमार सिंह ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार आज के युवाओं के लिए अत्यंत प्रासंगिक हैं और पर्यावरण संरक्षण में युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम की संयोजिका प्रो. निधि श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की भूमिका प्रस्तुत की। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. इंद्रेश कुमार शुक्ला, सी एस जे एम यूनिवर्सिटी,कानपुर ने अपने व्याख्यान में युवाओं से स्क्रीन टाइम कम कर ग्रीन टाइम बढ़ाने तथा प्रकृति के संरक्षण हेतु सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।उन्होंने बताया कि सतत विकास के लिए युवाओं को जागरुक नागरिक की तरह सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए तथा अगली पीढ़ी के लिए पाँच ‘ज’ अर्थात् जल, जंगल, जमीन, जन और जानवर को बचाने का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर डॉ. अलका रानी (सदस्य), प्रो. आभा सिंह, प्रो एस के शुक्ला, डॉ विमल जायसवाल, प्रो आरती विश्नोई,प्रो रेनू गोयल, डॉ अनिता राय, डॉ अनुज मिश्र, डॉ सुधा अग्रवाल, डॉ एस पी श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. नीरज वर्मा (सदस्य) द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।

रिपोर्ट - किशोर मोहन गुप्ता
जिला - जालौन, उरई
राज्य - उत्तर प्रदेश

3
536 views