logo

विराट कृषि मेला एवं प्रदर्शनी में नवाचार का दर्शन।

गोरखपुर।
चंपा देवी पार्क में आयोजित गोरखपुर महोत्सव-2026 के तहत कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के तहत सात दिवसीय 'विराट कृषि मेला एवं कृषि प्रदर्शनी' रविवार को शुभारंभ हुआ।

लोक संगीत एवं नृत्य के बीच मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि गोरखपुर ग्रामीण विधायक विपिन सिंह, सहजनवा विधायक प्रदीप शुक्ला, सहजनवा ब्लॉक प्रमुख दिलीप यादव एवं खोराबार ब्लॉक प्रमुख शिव प्रसाद जायसवाल ने संयुक्त रूप से फीता काट किया। उसके बाद अतिथियों ने मेले के सभी 55 स्टॉल और कृषि संबंधी नवाचार के प्रदर्शन का जाएजा लिया। कृषि मेले में कृषि विभाग के विभिन्न अनुभागों, निजी संस्थाओं तथा एफपीओ के माध्यम से लगाए गए स्टॉलों पर कृषकों एवं आगंतुकों ने कृषि से संबंधित नवीन उत्पादों, तकनीकों एवं योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा कृषि उत्पादों की खरीद भी की।

इस दौरान कृषि विभाग गोरखपुर के उप कृषि निदेशक धनंजय सिंह, जिला कृषि अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, जिला कृषि रक्षा अधिकारी डॉ. आर.डी. वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी पारस नाथ सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कृषि मेले का विशेष आकर्षण पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत रूफ टॉप सोलर पैनल रहा, जिसके माध्यम से आम जनमानस को अनुदान पर सोलर ऊर्जा की जानकारी दी गई। कृषि विभाग द्वारा लगाए गए सुसज्जित स्टॉलों ने आगंतुकों का विशेष ध्यान आकर्षित किया। कृषि संगोष्ठी के मंच से श्रीअन्न पर चर्चा मेले में कृषि वैज्ञानिकों एवं कृषि विशेषज्ञों ने जैविक एवं उन्नत खेती, मोटे अनाज आधारित श्री अन्न के उत्पादन, कम लागत में अधिक पैदावार, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर विपणन एवं निर्यात की संभावनाओं पर उपयोगी व्याख्यान दिए गए। इससे कृषकों को आधुनिक कृषि तकनीकों से जुड़ने का अवसर मिला। लोक नृत्य एवं संगीत प्रस्तुतियों ने खींचा ध्यान कार्यक्रम के दौरान लोकगीत, विरहा एवं अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी हुईं। राजेश जादूगर के जादू शो ने कृषकों एवं मेला भ्रमणकर्ताओं का खूब मनोरंजन किया। मंच संचालन सेवानिवृत्त अपर जिला कृषि अधिकारी राम अधार यादव ने किया। कृषि मेले में पधारे कृषकों, आगंतुकों, विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों और स्टॉल कर्मियों के लिए समुचित जलपान एवं भोजन की व्यवस्था की गई। इन्हें मिली कृषि यंत्रों की चाबियां उद्घाटन के उपरांत सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजना के अंतर्गत कस्टम हायरिंग सेंटर और प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेजिड्यू योजना के तहत लाभान्वित कृषकों विजय प्रताप, वुनेल प्रजापति, लक्ष्मी नारायण, राजाराम एवं सतेन्द्र बहादुर सिंह को अनुदान पर उपलब्ध कराए गए कृषि यंत्रों की चाबियां मिली। इन यंत्रों में ट्रैक्टर, रोटावेटर, कल्टीवेटर, हैरो, सुपर सीडर, बेलर, रोटरी थ्रेसर, रीपर, एमबी प्लाउ, हे-रेक एवं स्ट्रा चॉपर शामिल हैं।

डा राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट
गोरखपुर

5
126 views