logo

संवादाता:- दीपक कुमार मोदी जन सुराज पार्टी से रितेश पांडे ने दिया इस्तीफा, ट्वीट कर खुद दी जानकारी...

जन सुराज पार्टी से रितेश पांडे ने दिया इस्तीफा, ट्वीट कर खुद दी जानकारी...

जन सुराज पार्टी से जुड़े रहे रितेश पांडे ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक भावुक पोस्ट के जरिए दी।

अपने पोस्ट में रितेश पांडे ने लिखा कि एक जिम्मेदार भारतीय होने के नाते उन्होंने लोकतंत्र के महापर्व में जन सुराज पार्टी के साथ जुड़कर भाग लिया, हालांकि चुनाव परिणाम उनके पक्ष में नहीं रहे, लेकिन उन्हें इसका कोई अफसोस नहीं है क्योंकि उन्होंने अपना काम ईमानदारी से किया।

उन्होंने आगे कहा कि जनता ने एक साधारण किसान परिवार के बेटे को जो प्यार, दुलार और सम्मान दिया, वह हमेशा उनके लिए प्रेरणास्रोत रहेगा। रितेश पांडे ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी राजनीतिक दल का सक्रिय सदस्य रहते हुए अपने काम को निष्पक्ष रूप से आगे बढ़ाना कठिन हो जाता है, इसी कारण उन्होंने जन सुराज पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देने का फैसला लिया।

पोस्ट के अंत में उन्होंने कम शब्दों में अपनी बात रखने की कोशिश करते हुए जनता से समझने की अपील की राजनीतिक गलियारों में रितेश पांडे के इस फैसले को अहम माना जा रहा है।

14
1328 views