logo

जालौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की शिकायत पहुँची राष्ट्रपति भवन स्वास्थ्य विभाग जालौन में हड़कंप

राजू पाटकार

जालौन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में कथित भ्रष्टाचार, अनियमितताओं और मनमानी संचालन के खिलाफ उठी आवाज अब सीधे राष्ट्रपति भवन तक पहुँच गई है। जालौन के पत्रकार हुसैन अली द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को भेजे गए शिकायती पत्र ने जिले के स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

शिकायत पत्र में CMO कार्यालय की कथित मिलीभगत वर्षों से एक ही स्थान पर जमे डॉक्टर नियमों को ताक पर रखकर शिकायतों को फर्जी तरीके से बंद किए जाने, और अस्पताल के संचालन में जातिवादी सोच के आधार पर फैसले लेने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

पत्र में यह भी उल्लेख है कि स्वास्थ्य विभाग के अंदरूनी संरक्षण के चलते न तो डॉक्टरों का स्थानांतरण हो रहा है और न ही शिकायतों पर निष्पक्ष कार्रवाई। शिकायतकर्ता ने संबंधित अधिकारियों की संपत्ति की जांच और पूरे मामले की उच्चस्तरीय स्वतंत्र जांच की मांग की है।

मामला राष्ट्रपति भवन पहुँचते ही जिले के स्वास्थ्य महकमे में खलबली मच गई है। अब सबकी निगाहें केंद्र सरकार की ओर टिकी हैं कि क्या वर्षों से दबाए जा रहे इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई होती है या फिर शिकायतें फाइलों में ही दफन कर दी जाएंगी।

97
3649 views