
ब्रह्मपुर पश्चिम की जर्जर सड़क और टूटी पुलिया बनी जनता के लिए मुसीबत
दरभंगा (जाले):
दरभंगा जिले के जाले प्रखंड अंतर्गत ब्रह्मपुर पश्चिमी–ब्रह्मपुर पूर्वी–कमतौल को जोड़ने वाली मुख्य सड़क आज खुद बदहाली की तस्वीर पेश कर रही है। यह वही सड़क है जिससे होकर रोज़ाना कई इलाकों की जनता, स्कूली बच्चे, बुज़ुर्ग, मरीज और वाहन गुजरते हैं। हैरानी की बात यह है कि कुछ ही महीने पहले इस सड़क की मरम्मत कराई गई थी, लेकिन मरम्मत की गुणवत्ता पर अब गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
ब्रह्मपुर पश्चिम क्षेत्र में स्थित एक पुलिया पूरी तरह टूट चुकी है, जिसके कारण वहां एक बड़ा और खतरनाक गड्ढा बन गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, भारी वाहनों की आवाजाही के कारण पुलिया कमजोर हुई और अंततः टूट गई। इस गड्ढे से आए दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
प्रशासन की ओर से कोई त्वरित कार्रवाई न होते देख ग्रामीणों ने खुद ही मिट्टी और मलबा डालकर अस्थायी तौर पर रास्ता चलने लायक बनाया। वाहन चालकों ने भी धीरे-धीरे मिट्टी डालकर गड्ढे को भरने की कोशिश की, ताकि आवागमन पूरी तरह बंद न हो। हालांकि यह व्यवस्था पूरी तरह असुरक्षित है और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
ग्रामीणों का कहना है कि जब सरकार हर मंच से विकास और गुणवत्ता वाले कार्यों का दावा करती है, तो फिर हाल ही में बनी सड़क और पुलिया का यह हाल क्यों? क्या जिम्मेदार विभाग इसकी जांच करेगा या किसी बड़े हादसे के बाद ही नींद खुलेगी?
स्थानीय लोगों ने क्षेत्र के विधायक, सांसद और संबंधित विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि वे तत्काल स्थल निरीक्षण करें, टूटी पुलिया का स्थायी और मजबूत निर्माण कराएं तथा घटिया मरम्मत कार्य की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए।
अब देखना यह है कि प्रशासन और जनप्रतिनिधि इस गंभीर समस्या को कितनी गंभीरता से लेते हैं, या फिर जनता यूं ही जान जोखिम में डालकर इस रास्ते से गुजरने को मजबूर रहेगी।
रिपोर्टर: अरशद दीवान