दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल की शर्मनाक घटना…।
डॉक्टर अतुल कुमार ने मरीज को इसलिए इलाज देने से मना कर दिया था कि वह मुस्लिम समुदाय से थी।
दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल की शर्मनाक घटना…।
डॉक्टर अतुल कुमार ने मरीज को इसलिए इलाज देने से मना कर दिया था कि वह मुस्लिम समुदाय से थी।
ग्यारह साल के लडके ने जब इस बात का विरोध किया तो उसे डॉक्टरों द्वारा पीटा गया ओर हॉस्पिटल से बाहर निकाल दिया ।
दिल्ली के पहाडगंज के रहने वाली अमीना ख़ातून की हालत नाज़ुक थी तो अपने बेटे शराफत को लेकर हॉस्पिटल पहुंचती है जहाँ पर पर्चे पर उनका नाम देखकर ही उनसे बोल दिया गया कि यहाँ भीड़ ज़्यादा है ओर बेड नहीं हैं कहीं ओर जाकर
दिखाओ….जबकि पूरा वार्ड खाली था ओर ओपीडी भीड भी ना के बराबर थी ।
एक अनपढ व्यक्ति अगर ये सब करे तो चलता है लेकिन नफरत फैलाने वालों मे पढे लिखे डॉक्टर भी शामिल हैं.
पत्रकार आमिर महफूज खान
Aima media reporter