
युवा आपदा मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित, मुज़फ़्फ़रपुर के 105 युवा ले रहे प्रशिक्षण
पटना, बिहार।
बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (BSDMA) एवं माय भारत के संयुक्त तत्वावधान में ईगल व्यू प्रशिक्षण केंद्र, पटना में 7 दिवसीय आवासीय “युवा आपदा मित्र” प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुज़फ़्फ़रपुर जिले के 105 युवा स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं।
यह सात दिवसीय प्रशिक्षण शृंखला राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) के अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा संचालित की जा रही है, जिसमें स्वयंसेवकों को आपदा प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं पर सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को अग्नि सुरक्षा, भूकंप, प्राथमिक उपचार, आपदा-पूर्व तैयारी तथा आपदा के समय त्वरित प्रतिक्रिया के बारे में प्रशिक्षित किया जा रहा है।
प्रशिक्षण के पाँचवें दिन स्वयंसेवकों को लू, शीतलहर, आंधी-तूफ़ान, वज्रपात जैसी प्राकृतिक आपदाओं के प्रभाव, विशेषकर बिहार में इनके खतरे, बचाव के उपाय एवं जोखिम न्यूनीकरण की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही आग पर नियंत्रण, प्राथमिक उपचार एवं आपदा के समय सुरक्षित राहत कार्यों का व्यावहारिक अभ्यास कराया गया।
विशेष रूप से प्रशिक्षण में सीपीआर (CPR) का अभ्यास भी शामिल किया गया, जिसमें यह सिखाया गया कि किसी व्यक्ति की साँस या हृदय गति रुकने की स्थिति में कैसे त्वरित एवं प्रभावी प्राथमिक चिकित्सा सहायता प्रदान की जाए। स्वयंसेवकों ने सफलतापूर्वक भूकंप मॉकड्रिल एवं अग्नि मॉकड्रिल का भी अभ्यास किया। सभी प्रशिक्षकों ने हर चरण में स्वयंसेवकों को मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान किया।
एसडीआरएफ के प्रशिक्षकों हवलदार के.एन. सिंह, सचिंद्र दुबे, प्रशिक्षक रूपेश कुमार एवं पूजा कुमारी ने बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य युवाओं को आपदा-प्रबंधन की चुनौतियों के प्रति सक्षम, जागरूक एवं उत्तरदायी बनाना है, ताकि आपदा की स्थिति में वे स्थानीय समुदाय एवं प्रशासन की सहायता प्रभावी ढंग से कर सकें।
प्रशिक्षण को सफल बनाने में मुज़फ़्फ़रपुर के सुधांशु कुमार ने मास्टर ट्रेनर के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं कार्यक्रम समन्वयक एवं प्रशिक्षक अंकित कुमार ने स्वयंसेवकों की मूल आवश्यकताओं की व्यवस्था करते हुए प्रशिक्षण को उच्च स्तर पर संचालित किया।
105 सदस्यीय स्वयंसेवक टीम का नेतृत्व चंदन कुमार कर रहे हैं। टीम में प्रमुख रूप से कृष्णा कुमार, प्रिंस कुमार, सरजीत कुमार, चंद्रभूषण कुमार, बबलू ठाकुर, राहुल कुमार, सांविका, शुभम रानी, अंशु सहित अन्य युवा स्वयंसेवक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
प्रशिक्षण के अंतिम दिन सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र एवं आपातकालीन किट प्रदान की जायगि