शहर के मल मोहल्ले में नाली का जाला क्षतिग्र्रस्त, हो रही दुर्घटनाएं
झालावाड़| शहर के धोकड़े के बालाजी रोड पर मल मोहल्ले में नाली का जाला क्षतिग्रस्त हो रहा है। इससे यहां पर कई दुर्घटनाएं हो रही हैं। इसके चलते लोगों को इससे समस्याएं आ रही हैं। आस-पास के रहवासियों ने इस समस्या को लेकर कई बार नगर परिषद में शिकायत की, लेकिन नगरपरिषद के अधिकारियों की ओर से अब तक कोई सुनवाई नहीं कर पा रहे हैं। इस कारण कई वाहन चालक यहां गिरकर चोटिल हो चुके हैं। यह रास्ता गागरोन व पीपाजी धाम जैसे धार्मिक स्थलों तक जाता है। - मनोज सिंह।
Aima media jhalawar