
*स्वास्थ्य ही सेवा: रेड क्रॉस के सेवा सप्ताह में चंदिया में लगा शिविर, बड़ी संख्या में मरीज लाभान्वित*
उमरिया।
स्वामी विवेकानंद जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी, जिला शाखा उमरिया द्वारा *06 से 12 जनवरी 2026* तक जिलेभर में *“सेवा सप्ताह”* कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी मध्यप्रदेश राज्य शाखा, भोपाल के निर्देशानुसार तथा *जिला कलेक्टर एवं रेड क्रॉस अध्यक्ष श्री धरणेन्द्र कुमार जैन के मार्गदर्शन में संपन्न हो रहा है।*
रेड क्रॉस द्वारा आयोजित *सेवा सप्ताह* का मुख्य उद्देश्य *युवाओं में सेवा की भावना, स्वच्छता, स्वास्थ्य जागरूकता, आपदा प्रबंधन, रक्तदान एवं प्राथमिक उपचार* के महत्व को समाज तक पहुँचाना है, ताकि युवा वर्ग सामाजिक उत्तरदायित्व के साथ स्वास्थ्य एवं सेवा गतिविधियों में सहभागिता बढ़ा सके।
इसी कड़ी में *11 जनवरी 2026 को चंदिया* में *निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर* का आयोजन किया गया। शिविर में *अस्थि रोग,नेत्र रोग, फिजियोथैरिपी* एवं *सामान्य रोगों* से पीड़ित मरीजों की जाँच एवं उपचार किया गया। इस निःशुल्क शिविर में *अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. ऋषि जैन, नेत्र रोग सहायक अभय राज पाण्डेय, फिजियोथैरापिस्ट डॉ. रजनीश सूर्यवंशी एवं डॉ. अखिलेश तिवारी* द्वारा मरीजों की जाँच, परामर्श एवं चिकित्सकीय सहायताएँ प्रदान की गईं।
शिविर में कुल 513 मरीजों ने चिकित्सा लाभ प्राप्त किया, जिनमें—
*अस्थि रोग: 250 मरीज*
*नेत्र रोग: 83 मरीज*
*फिजियोथैरपी: 80 मरीज*
*सामान्य रोग: 100 मरीज*
का *निःशुल्क परीक्षण* एवं *दवाई वितरण* किया गया। डॉक्टरों ने कई मरीजों को आगे के उपचार संबंधी सुझाव भी प्रदान किए।
स्वास्थ्य शिविर में सुबह से ही मरीजों की भीड़ देखने को मिली। स्थानीय नागरिकों ने रेड क्रॉस द्वारा दी जा रही चिकित्सा सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से *ग्रामीण एवं उपनगरीय क्षेत्रों के मरीजों* को काफी लाभ मिलता है, विशेषकर उन लोगों को जो समय पर बड़े अस्पतालों तक नहीं पहुँच पाते।
आयोजन के दौरान भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी शाखा उमरिया के प्रदेश प्रतिनिधि श्री मान सिंह जी, जिला कोषाध्यक्ष श्री राकेश सोनी जी, करकेली ब्लॉक संयोजक श्री अनुराग तिवारी जी, सहसंयोजक श्री अखिलेश तिवारी जी, श्री शशांक अग्रवाल जी, सामाजिक कार्यकर्ता श्री प्रमोद शुक्ला जी, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव एवं हॉस्पिटल स्टाफ उपस्थित रहे। उन्होंने शिविर में आने वाले मरीजों का पंजीयन, व्यवस्था, दवाई वितरण एवं सहायता में सहयोग दिया।
स्थानीय लोगों ने रेड क्रॉस टीम की व्यवस्थाओं एवं डॉक्टरों की सेवाओं की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य शिविर नियमित रूप से आयोजित करने की अपेक्षा व्यक्त की।