महुदा में जमीन धंसी, कई मकान जमींदोज़, अवैध उत्खनन को लेकर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
महुदा (धनबाद):धनबाद के महुदा बस्ती स्थित भाटडीह ओपी क्षेत्र अंतर्गत पावर हाउस 18 नंबर के समीप रविवार को जमीन धंसने से कई मकान अचानक जमींदोज़ हो गए। इस घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई, जबकि ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला।ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में लंबे समय से अवैध खनन और माइंस संचालन हो रहा था, जिसकी शिकायतें वे लगातार प्रशासन से करते रहे, लेकिन किसी ने गंभीरता से नहीं सुनी। उनका कहना है कि अवैध उत्खनन के कारण जमीन कमजोर हो गई थी, जिसका नतीजा यह हादसा बनकर सामने आया।जमीन धंसने से कई परिवार बेघर हो गए हैं। वर्षों की मेहनत से बनाए गए घर पलभर में मलबे में तब्दील हो गए। घरों के साथ-साथ घरेलू सामान, फर्नीचर और जरूरी दस्तावेज भी क्षतिग्रस्त हो गए। पीड़ित परिवारों का कहना है कि वे दहशत के कारण अपने घरों के आसपास भी जाने से डर रहे हैं।घटना के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन से मौके पर पहुंचकर तत्काल निरीक्षण कराने, पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने और अवैध खनन में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही प्रभावित परिवारों को अविलंब उचित मुआवजा और सुरक्षित पुनर्वास देने की भी मांग उठाई जा रही है।फिलहाल प्रशासन की ओर से आधिकारिक बयान का इंतजार किया जा रहा है, लेकिन इलाके में तनाव और नाराजगी का माहौल बना हुआ है।