logo

बोधगया की अंशिका ने अंडर-14 आर्चरी में 30 मीटर स्पर्धा में हासिल की प्रथम स्थान, स्वर्ण पदक पर जमाया कब्जा

दिल्ली-एनसीआर के नोएडा में आयोजित तीन दिवसीय ऑल इंडिया डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स के तहत चल रही आर्चरी प्रतियोगिता में बोधगया की बेटी ने शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है। बोधगया के राजापुर निवासी रॉबिंस कुमार उर्फ खजान सिंह एवं कुसुम कुमारी की पुत्री अंशिका कुमारी ने अंडर-14 वर्ग के 30 मीटर आर्चरी स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। कक्षा 6 की छात्रा अंशिका डीएवी कैंट एरिया गया की विद्यार्थी है। प्रतियोगिता में देशभर के करीब 900 डीएवी विद्यालयों की छात्राओं ने भाग लिया। जिसके बीच अंशिका का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा। पुरस्कार वितरण समारोह में मंच पर विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। अंशिका की इस उपलब्धि से परिवार, विद्यालय और क्षेत्र में खुशी का माहौल है। उसके पिता खजान सिंह व दादा श्यामकिशोर शर्मा उर्फ कुट्टू बाबू ने बताया कि अंशिका की मेहनत और नियमित अभ्यास का परिणाम यह सफलता है।

2
200 views