logo

रायपुर के समर्थन में भिलाई-दुर्ग में भी ओला स्ट्राइक, 5 से 9 जनवरी तक टैक्सी चालकों का धरना।

भिलाई-दुर्ग में भी ओला कैब से जुड़े टैक्सी चालकों ने 5 जनवरी से 9 जनवरी 2026 तक हड़ताल कर रायपुर में चल रहे आंदोलन को अपना समर्थन दिया। यह हड़ताल छत्तीसगढ़ स्वाभिमान युवा टैक्सी चालक मालिक कल्याण संघ के आह्वान पर की गई, जिसमें बड़ी संख्या में टैक्सी चालक शामिल हुए।
टैक्सी चालकों ने ओला कंपनी की कार्यप्रणाली और शासन-प्रशासन की अनदेखी के खिलाफ शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया। चालकों की प्रमुख मांगों में कंपनी के ऑडिट से जुड़ी पारदर्शिता, किराया निर्धारण में सुधार, और टैक्सी चालकों पर थोपे गए महंगे ₹500 के डिवाइस से संबंधित समस्या शामिल रही, जो कई जगहों पर बंद पड़े हैं लेकिन उसका आर्थिक बोझ चालकों पर डाला जा रहा है।
इसके साथ ही रायपुर एयरपोर्ट पर सवारी पकड़ने-बेचने वाले असामाजिक तत्वों पर रोक लगाने की भी मांग उठाई गई। टैक्सी चालकों का कहना है कि एयरपोर्ट परिसर में नियमों की खुलेआम अनदेखी हो रही है, जिससे ईमानदारी से काम करने वाले चालकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।
स्वाभिमान संगठन की दुर्ग टीम ने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन किसी व्यक्ति या संस्था के खिलाफ नहीं, बल्कि टैक्सी चालकों के अधिकारों, सम्मान और रोज़गार की सुरक्षा के लिए है। संगठन का उद्देश्य शासन-प्रशासन को जगाना और कंपनियों को यह संदेश देना है कि टैक्सी चालक शोषण को अब और सहन नहीं करेंगे।
संघ ने उम्मीद जताई है कि शासन जल्द ही इन मांगों पर गंभीरता से विचार करेगा और टैक्सी चालकों के हित में ठोस निर्णय लेगा।

0
46 views