logo

नितेश राणे का ओवैसी पर तीखा हमला, बयान से सियासत गरमाई


मुंबई। सूत्र

भाजपा नेता नितेश राणे ने एक बार फिर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को लेकर कड़ा बयान दिया है। राणे ने ओवैसी के कथित “हिजाब वाली प्रधानमंत्री” वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इसे हिंदू समाज के लिए खतरे की घंटी बताया है।
नितेश राणे ने कहा कि अगर देश में “बुर्के वाली प्रधानमंत्री” बनीं तो हिंदुओं की धार्मिक स्वतंत्रता पर संकट आ सकता है। उन्होंने दावा किया कि ऐसी स्थिति में न “जय श्रीराम” बोलने की आज़ादी बचेगी और न ही घरों में पूजा-पाठ हो पाएगा। राणे के इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है।
भाजपा नेता ने ओवैसी पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश की जनता ऐसे विचारों को कभी स्वीकार नहीं करेगी। वहीं, AIMIM की ओर से इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया आने की संभावना जताई जा रही है।

66
1629 views