logo

Kaushambi headlines

🇮🇳❤️🇮🇳
*पीएम-कुसुम योजना के तहत सोलर पम्प बुकिंग 15 दिसम्बर तक, किसानों को मिल रहा भारी अनुदान*

*कौशांबी* । जनपद के सभी किसान भाइयों को सूचित किया जाता है कि प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान (पीएम-कुसुम) योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु सोलर पम्प की ऑनलाइन बुकिंग प्रारम्भ हो गई है। यह बुकिंग 26 नवम्बर 2025 से 15 दिसम्बर 2025 तक खुली रहेगी।
योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कृषकों का पंजीकरण विभागीय वेबसाइट पर अनिवार्य है। पंजीकरण एवं ऑनलाइन बुकिंग कृषि विभाग की वेबसाइट agriculture.up.gov.in पर दिए गए लिंक के माध्यम से की जा सकती है। बुकिंग के समय किसानों को ₹5000/- टोकन मनी ऑनलाइन जमा करनी होगी।
पोर्टल पर जिला-वार 2 HP, 3 HP, 5 HP, 7.5 HP एवं 10 HP क्षमता के सोलर पम्पों का लक्ष्य प्रदर्शित किया गया है। किसान अपनी आवश्यकता अनुसार क्षमता का चयन कर आवेदन कर सकते हैं।

*बोरिंग मानक*

2 HP हेतु — 4 इंच

3से 5 HP हेतु — 6 इंच

7.5 एवं 10 HP हेतु — 8 इंच


सभी आवेदनों में चयन ई-लॉटरी प्रक्रिया से किया जाएगा। चयनित किसानों को राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा भारी अनुदान प्रदान किया जाएगा तथा शेष राशि किसान अंश के रूप में जमा करेंगे। भुगतान इंडियन बैंक की किसी भी शाखा में चालान द्वारा अथवा ऑनलाइन किया जा सकेगा।

किसान भाई आवेदन के दौरान किसी भी समस्या होने पर कार्यालय उप कृषि निदेशक, मंझनपुर, कौशांबी से सम्पर्क कर सकते हैं।



*नोट* : *महत्वपूर्ण सावधानी*
आवेदन करने के बाद यदि कोई व्यक्ति आपको फोन करके पैसा जमा करने के लिए कहे तो किसी भी स्थिति में भुगतान न करें।
किसी भी समस्या या पुष्टि के लिए केवल सरकारी कार्यालय में ही सम्पर्क करें।


*नवाब अली सर जनसंदेश टाइम्स समाचार पत्र देवखरपुर सिराथू, कौशांबी।*

1
0 views