logo

अखिल भारत हिन्दू महासभा राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष का चूरू जिले में हिंदुत्व के लिए जनसंपर्क



(झुंझुनूं) अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार पूनिया ने ददरेवा धाम के महंत बाल योगी महंत कृष्ण नाथ महाराज और भंडारी नाथ आश्रम ढढाल सेरा में दशेरा नाथ महाराज, संपत नाथ महाराज से भेट की व आशीर्वाद लिया । जानकारी देते हुए महासभा के कोर कमेटी अध्यक्ष डाक्टर राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला ने बताया कि महाराज से गोरक्षा व सनातन धर्म के प्रचार प्रसार को लेकर गहन विचार विमर्श किया। महाराज ने गौवंश की रक्षा को लेकर एक जन आंदोलन मुहीम छेड़ने को लेकर जोर दिया। गौवंश सनातन धर्म की धरोहर है , इसमें सभी देवताओं का वास होता है। गौवंश की दुर्दशा को लेकर उन्होंने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार को गौवंश‌ पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इसमें जनसहभागिता का होना भी बहुत जरूरी है । समाज फैली कुरितियो व सनातन धर्म के प्रचार प्रसार को लेकर भी महासभा को सेमिनार के माध्यम से लोगों में जागरूकता पैदा करनी होगी। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार पूनिया के साथ राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन कुमार सुरा झुन्झुनू, जिला अध्यक्ष सुनील कुमार पूनिया, चूरू कार्यकारी जिलाध्यक्ष विनोद, गौतम, रामोतार जांगिड़, धर्मचंद सोनी, डॉ. सुरेश चाहर, ईश्वर सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

0
103 views