logo

*सदर विधायक ने किया वारात घर का लोकार्पण* *संवाददाता -नरेश* बदायूं - विकासखंड जगत के ग्राम पंचायत अहोरामई में सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने वार

*सदर विधायक ने किया वारात घर का लोकार्पण*


*संवाददाता -नरेश*

बदायूं - विकासखंड जगत के ग्राम पंचायत अहोरामई में सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने वारात घर का लोकार्पण किया। आपकों बता दें कि सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने अपनी विधायक निधि से ग्राम पंचायत घर व उचित दर की दुकान एवं जन सुविधा केंद्र अन्नपूर्णा जिसका आज लोकार्पण किया गया ।
इस मौके पर ग्राम प्रधान रिशु सिंह पटेल, प्रधान पति अभय पटेल विनोद कुमार भाजपा मंडल अध्यक्ष रामशरण पाल, अंकित मौर्य, राजेन्द्र सिंह, भानुप्रताप,आर्यन्द्र पटेल ,अनेक पाल सिंह पटेल ,विनोद कुमार सिंह सुरेश चंद्र सिंह और प्रधान कैलाश सिंह और प्रधान श्रीपाल सिंह आप कुछ समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे

19
1704 views