logo

ग्रा.प.ए. सदर तहसील इकाई की बैठक संपन्न, पत्रकारों के हितों और समस्याओं पर हुआ मंथन


"पत्रकारों के लिए आयुष्मान कार्ड, फ्री बस यात्रा और 'ग्रामीण पत्रकार आयोग' के गठन की उठी मांग"

सोनभद्र (कर्मा/केकराही): रॉबर्ट्सगंज स्थित न्यू कॉलोनी के लोक मंच भारत कार्यालय में रविवार को 'ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन' (ग्रा.प.ए.) सदर तहसील इकाई की एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक संपन्न हुई। तहसील अध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में संगठन की मजबूती और पत्रकारों के सामने आ रही चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की गई।

संगठन विस्तार और नई सदस्यता:–
बैठक के दौरान संगठन की शक्ति बढ़ाने के लिए सदस्यता अभियान पर विशेष बल दिया गया। इस अवसर पर पांच नए पत्रकारों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की। अध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र ने कहा कि ग्रा.प.ए. उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा और पंजीकृत (संख्या 1153/86) संगठन है, जो ग्रामीण व जिला स्तर पर कार्यरत पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहता है।

प्रमुख मांगें और मुद्दे:–
बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने पत्रकारों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए कई महत्वपूर्ण मांगें रखीं:

• सरकारी सुविधाएं: उपाध्यक्ष जय नाथ मौर्या ने कहा कि कठिन परिस्थितियों में काम करने वाले पत्रकारों को सरकारी सुविधाओं का सीधा लाभ मिलना चाहिए। साथ ही तहसील स्तर पर पत्रकारों को मान्यता प्रदान करने की प्रक्रिया को सरल बनाया जाए।

• स्वास्थ्य एवं परिवहन: मुरली पाठक ने मांग की कि ग्रामीण पत्रकारों को आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य सुविधा और उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाए।

• ग्रामीण पत्रकार आयोग: पत्रकारों की समस्याओं के अध्ययन और उनके स्थायी समाधान के लिए 'ग्रामीण पत्रकार आयोग' के गठन पर जोर दिया गया।

• कानूनी सुरक्षा: मांग की गई कि पत्रकारिता के दौरान होने वाले विवादों में प्राथमिकी (FIR) दर्ज करने से पहले किसी राजपत्रित अधिकारी (Gazetted Officer) से जांच अनिवार्य की जाए।

बैठक में उपस्थिति:–
इस संगठनात्मक बैठक में मुख्य रूप से तहसील अध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा, रामकेश यादव, सेराज अहमद, अर्पित दुबे, मुस्तकीम खान, बद्री प्रसाद गौतम, परमेश्वर कुमार, बृजेश कुमार सिंह, जयनाथ मौर्य, रामनरेश शुक्ला, अभिषेक, दीनदयाल, संतेश्चर, सत्यनारायण, अर्पित दूबे और बलिराम सहित भारी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।

4
6 views