तेजाजी मन्दिर में 51 हजार रुपये नकद व ग्रेनाइट देने की घोषणा करने पर युवा नेता विजय डारा का किया स्वागत
(झुंझुनूं) किशोरपुरा गांव के रहने वाले हॉल झुंझुनूं निवासी युवा नेता तेजा भक्त विजय डारा द्वारा क्यामसर तेजाजी मन्दिर में 51 हजार रुपये नकद व मन्दिर में लगने वाली सम्पूर्ण ग्रेनाइट देने की घोषणा करने पर राष्ट्रीय जाट महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.विरेन्द्र क्यामसरिया द्वारा युवा नेता विजय डारा का झुंझुनूं स्थित आवास पर पहुंचकर के सॉल साफा एवं माला पहनाकर के स्वागत किया गया। राष्ट्रीय जाट महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विरेन्द्र क्यामसरिया ने बताया कि तेजा भक्त विजय डारा द्वारा स्वयं की श्रद्धा भावना से 165 फीट ऊंची शिखर के भारत के सबसे बड़े तेजाजी मंदिर के निर्माण में 51 हजार रुपये नकद और तेजाजी मन्दिर में लगनी वाली सम्पूर्ण ग्रेनाइट देने की घोषणा कर शानदार काम किया हैं।