
हल्द्वानी के होटल में काशीपुर निवासी युवक ने खुद को मारी गोली, पत्नी और बेटा घायल
#upendrasingh
ऊधमसिंह नगर जिले के काशीपुर निवासी एक युवक ने हल्द्वानी के एक होटल में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस दर्दनाक घटना में कमरे में मौजूद उसकी पत्नी और बेटा भी छर्रे लगने से घायल हो गए। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार, काशीपुर के ग्राम पैगा निवासी सुखवंत सिंह (40) गौलापार स्थित एक होटल में ठहरा हुआ था। शनिवार देर रात करीब ढाई बजे उसने अपनी कनपटी पर गोली चला ली। गोली चलने की आवाज से होटल में हड़कंप मच गया। इस दौरान कमरे में मौजूद उसकी पत्नी परदीप कौर और बेटा गुरसेज सिंह को भी छर्रे लग गए। घटना स्थल पर ही सुखवंत सिंह की मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि परदीप कौर और गुरसेज सिंह को सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) में भर्ती कराया गया है, जबकि सुखवंत सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, घटना का प्रारंभिक कारण प्रॉपर्टी विवाद बताया जा रहा है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि सुखवंत सिंह से करोड़ों रुपये लेकर गलत जमीन का बैनामा किया गया था, जिससे वह मानसिक तनाव में था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है।