logo

राजपूत समाज कोटा का नव वर्ष मिलन समारोह संपन्न, 16 विधवाओं को पेंशन सहायता, राजपूत समाज ने जरूरतमंदों को दी राहत।

कोटा। संगठन में शक्ति राजपूत समाज कोटा द्वारा नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन डीसीएम रोड, कंसुआ स्थित मैरिज गार्डन में हर्षोल्लास के साथ किया गया। समारोह का उद्देश्य समाज में आपसी सौहार्द, संगठनात्मक एकता तथा सेवा भावना को सुदृढ़ करना रहा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संयोजक रविन्द्र सिंह हाड़ा नरेश ने कहा, “नव वर्ष मिलन केवल उत्सव नहीं, बल्कि समाज को संगठित करने और सेवा के संकल्प को मजबूत करने का अवसर है। संगठन में शक्ति राजपूत समाज का उद्देश्य हर जरूरतमंद तक सहयोग पहुंचाना और सामाजिक एकता को सुदृढ़ करना है। आज 16 विधवा माताओं को पेंशन सहायता प्रदान कर हम समाज के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं।”
वहीं लोकेंद्र सिंह राजावत ने अपने उद्बोधन में कहा, “राजपूत समाज की सबसे बड़ी ताकत उसकी एकता, संस्कार और परस्पर सहयोग की भावना है। नव वर्ष हमें नए संकल्प लेने और समाज को सकारात्मक दिशा देने की प्रेरणा देता है। जरूरतमंद विधवा बहनों को आर्थिक सहयोग देना समाज की संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का परिचायक है।”

रविन्द्र सिंह हाड़ा नरेश ने जानकारी दी कि समारोह के दौरान समाज की 16 जरूरतमंद विधवा महिलाओं को पेंशन की तीसरी किस्त के रूप में उनके बैंक खातों में ₹800-₹800 की ऑनलाइन राशि हस्तांतरित की गई। इसमें से ₹300 प्रति लाभार्थी की राशि डॉ. प्रदीप सिंह पंवार की ओर से सहयोग स्वरूप प्रदान की गई।

समारोह में समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। प्रमुख रूप से रविन्द्र सिंह हाड़ा नरेश, लोकेंद्र सिंह राजावत, हिम्मत सिंह, भवानी सिंह सोलंकी, बुद्धिराज सिंह हाड़ा, डॉ. प्रदीप सिंह पंवार, हेमलता चौहान,राजेश सिंह परिहार, विवेक सिंह सिसोदिया, मुकेश सिंह राजावत, अमित सिंह राजावत, कमलराज सिंह हाड़ा, प्रताप सिंह हाड़ा, मांगू सिंह राजावत, जोधराज सिंह हाड़ा, गोपाल सिंह भदौरिया, राजेश सिंह कुशवाह, भंवर सिंह सोलंकी,प्रताप सिंह हाडा सहित अनेक समाजबंधु उपस्थित रहे।

39
1721 views