SBI के ग्राहकों के लिए एक बुरी खबर है।
SBI के ग्राहकों के लिए एक बुरी खबर है। भारतीय स्टेट बैंक ने अपने एटीएम ट्रांजैक्शन चार्ज बढ़ा दिए हैं। बैंक ने बताया कि इंटरचेंज फीस में बढ़ोतरी की वजह से एटीएम ट्रांजैक्शन की फीस में बढ़ोतरी की गई है। SBI ने बताया कि फीस 1 दिसंबर, 2025 से लागू हो चुकी है और दूसरे बैंकों के ATM इस्तेमाल करने वाले सेविंग और सैलरी अकाउंट होल्डर्स पर इसका असर पड़ेगा।