logo

धक्का देकर की युवक की हत्या, सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा गया आरोपी

पलारी । थाना पलारी पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने लड़ाई-झगड़े में एक युवक को धक्का दे दिया था। इस धक्के से युवक के सिर में गंभीर चोट आई, जो अंततः उसकी मौत का कारण बनी। पुलिस ने घटना के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया है।

झगड़े में दिया धक्का, गिरकर लगी सिर में गंभीर चोट
दिनांक 29 दिसंबर 2025 की रात लगभग 09:30 बजे, ग्राम रसौटा निवासी 27 वर्षीय करन गहिरवारे गाँव में एक कार्यक्रम देखने जा रहा था। इसी दौरान बस्ती की एक दुकान के सामने उसकी सहग्रामी 35 वर्षीय समीर साय के साथ झड़प हो गई। जाँच में सामने आया कि झड़प के दौरान आरोपी समीर ने करन को धक्का दे दिया, जिससे वह संतुलन खोकर ज़मीन पर गिर गया। गिरते समय उसके सिर के पीछे गंभीर चोट आई।

इलाज के दौरान हुई मौत
गंभीर रूप से घायल करन का पलारी, बलौदाबाजार और फिर रायपुर के डीके अस्पताल में इलाज चला। करीब 12 दिनों तक इलाज चलने के बाद, दिनांक 09 जनवरी 2026 को रायपुर के गुढ़ियारी इलाके में एक रिश्तेदार के घर उसकी मौत हो गई। मौत के बाद जब उसका शव गाँव लाया गया, तब परिजनों को पहले हुई झड़प और धक्के की जानकारी मिली, और उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।

सीसीटीवी फुटेज हुआ निर्णायक
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में थाना पलारी पुलिस ने गहन जाँच शुरू की। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को बारीकी से देखा गया। फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता था कि आरोपी समीर साय ने ही करन को मारपीट करने के बाद जोरदार धक्का दिया था। इसी फुटेज को आधार बनाकर पुलिस ने धारा 103(1) बीएनएस के तहत हत्या का मामला दर्ज किया और आज दिनांक 11 जनवरी 2026 को आरोपी समीर साय को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

503
12957 views