logo

दो_आरोपी_गिरफ्तार : डीग जिले के कैथवाड़ा क्षेत्र में फर्जी मैरिज ब्यूरो चलाकर

#दो_आरोपी_गिरफ्तार : डीग जिले के कैथवाड़ा क्षेत्र में फर्जी मैरिज ब्यूरो चलाकर भोले-भाले लोगों को शादी का झांसा देकर उनसे करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले एक बड़े गैंग के लंबे समय से फरार चल रहे दो मुख्य आरोपियों सैकुल और असरू को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने शुरुआत में दर्जनों शादियां करवाईं ताकि लोगों का भरोसा जीता जा सके और उसके बाद गांवों में एजेंट बैठाकर बड़े पैमाने पर रजिस्ट्रेशन किए गए। दोनों पर करीब 50 मामले दर्ज हैं तथा यह दोनों पहले भी 6 मामलों में जमानत पर बाहर आकर फरार हो गए थे।

पुलिस के अनुसार गैंग ने अब तक हज़ारों लोगों को शादी का झांसा देकर करीब 150 करोड़ रुपये की ठगी की है। आरोपियों ने गांवों में यह झूठ फैलाया कि मैरिज ब्यूरो के द्वारा गरीब और असहाय लोगों की शादी करवाई जाती है तथा उसमें दहेज का पूरा सामान दिया जाता है। आरोपियों ने लोगों से कहा गया कि रजिस्ट्रेशन के लिए 1 लाख 50 हजार रुपये जमा कराने होंगे और शादी के दिन 70 हजार रुपये नकद, दहेज का सामान और एक मोटरसाइकिल दी जाएगी। दोनों आरोपी जमानत पर बाहर आने के बाद अपना भेष बदलकर फरार चल रहे थे।

0
4 views