मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत लहेरियासराय टावर पर धरना में शामिल कांग्रेस कार्यकर्ता एवं स्थानीय नेता।
दरभंगा। मनरेगा योजना का नाम बदले जाने के प्रस्ताव के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से शनिवार को लहेरियासराय टावर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास एकदिवसीय धरना दिया गया। कार्यक्रम में बेनीपुर के कांग्रेस नेता श्री मिथिलेश कुमार चौधरी समेत पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।
धरना में वक्ताओं ने कहा कि मनरेगा ग्रामीण गरीबों के लिए रोजगार का महत्वपूर्ण आधार है और इसका नाम बदलने का प्रयास जनता के अधिकारों के साथ छेड़छाड़ है। नेताओं ने कहा कि “काम का अधिकार संविधान प्रदत्त है, यह किसी सरकार की मेहरबानी नहीं है।”
‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ के तहत कांग्रेस ने केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए जनता से भी इस मुहिम में आवाज़ उठाने की अपील की। कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे।