logo

वशिष्ठ JEE-NEET फाउंडेशन द्वारा VCET स्कॉलरशिप परीक्षा का सफल आयोजन; 1500 छात्र हुए शामिल

वशिष्ठ JEE-NEET फाउंडेशन द्वारा VCET स्कॉलरशिप परीक्षा का सफल आयोजन;

1500 छात्र हुए शामिल
सूरत: शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान वशिष्ठ JEE-NEET FOUNDATION द्वारा आज VCET (Vashishtha Common Entrance Test) परीक्षा का भव्य आयोजन किया गया। इस स्कॉलरशिप परीक्षा में शहर और आसपास के क्षेत्रों से कुल 1500 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कुशल प्रबंधन और मार्गदर्शन
संस्थान के प्रिंसिपल श्री मेहुल वाड़डोरिया(Principal, Shri Mehul Vaddoriya) के मार्गदर्शन और उनकी पूरी मैनेजमेंट टीम की कड़ी मेहनत के चलते, परीक्षा का यह प्रथम चरण (First Phase) अत्यंत सफलतापूर्वक और सुचारू रूप से संपन्न हुआ। परीक्षा के दौरान अनुशासन और पारदर्शी प्रबंधन की विशेष झलक देखने को मिली।

विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर
यह परीक्षा उन छात्रों के लिए एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म साबित होगी जो भविष्य में साइंस स्ट्रीम (Science Stream) में अपना करियर बनाना चाहते हैं। VCET के माध्यम से मेधावी छात्रों को भारी स्कॉलरशिप प्राप्त करने का अवसर मिलेगा, जिससे वे JEE और NEET जैसी कठिन परीक्षाओं की तैयारी कम आर्थिक बोझ के साथ कर सकेंगे।

प्रिंसिपल श्री मेहुल वडोरिया सर ने सभी प्रतिभागियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और मैनेजमेंट टीम की सराहना की।

रिपोर्ट:
रोशन पाटिल(ID-201678)
(सोशल मीडिया एक्टिविस्ट - AIMA NEWS, सूरत)

0
82 views