हरीश शाक्य जी (विधायक - बिल्सी) की माता जी के देहांत की सूचना उपरांत उनके निज निवास स्थान कादराबाद (बिनावर) में जाकर
आज दिनांक 11/01/2025 दिन रविवार को श्री मान हरीश शाक्य जी (विधायक - बिल्सी) की माता जी के देहांत की सूचना उपरांत उनके निज निवास स्थान कादराबाद (बिनावर) में जाकर श्री प्रिन्स देव शर्मा जी (जिलाअध्यक्ष - बदायूँ) ने अपने संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ शोकाकुल परिवार के साथ जाकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं तथा समस्त परिवार का इस कठिन समय में ढांढस बंधाया इस मौके पर श्री अनुज मिश्रा (वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष), श्री रामेश्वर दयाल राठौर (जिला सचिव), श्री शिवकुमार जी (जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ), रितिक देव शर्मा (जिला प्रभारी आईटी सेल) रजत ठाकुर (महानगर उपाध्यक्ष), मुकेश चंद्र पाराशरी जी एवं अभिषेक मिश्रा जी आदि लोग मौजूद रहे।