logo

मनरेगा बचाने के लिए कांग्रेस पदाधिकारियों का एकदिवसीय अनशन


हिसार/हरियाणा:
मनरेगा योजना को कमजोर किए जाने के विरोध में असंगठित कामगार एवं कर्मचारी हरियाणा कांग्रेस कमेटी के हरियाणा प्रदेश चेयरमैन भाई नरेश मलिक जी के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारी एक दिन के अनशन पर बैठे। अनशन के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार से मनरेगा को पूरी मजबूती से लागू करने और मजदूरों को समय पर पूरा भुगतान सुनिश्चित करने की मांग की गई।
अनशन के दौरान भाई नरेश मलिक ने कहा,
“मनरेगा केवल योजना नहीं, बल्कि करोड़ों गरीब और ग्रामीण परिवारों की रोज़ी-रोटी की गारंटी है। सरकार जानबूझकर बजट में कटौती, भुगतान में देरी और काम घटाकर इस योजना को कमजोर कर रही है, जिसे कांग्रेस किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी।”
उन्होंने आगे कहा,
“अगर मनरेगा को बचाने के लिए सड़कों पर उतरना पड़ा, तो असंगठित कामगार एवं कर्मचारी हरियाणा कांग्रेस कमेटी पूरे प्रदेश में आंदोलन तेज़ करेगी।”
संगठन के पदाधिकारियों ने संयुक्त बयान में कहा,
“काम कोई एहसान नहीं, यह मजदूर का संवैधानिक अधिकार है। मनरेगा में काम की गारंटी, समय पर मजदूरी और पंचायतों के अधिकार बहाल किए जाएं।”
प्रेस नोट के अंत में चेतावनी दी गई कि यदि सरकार ने जल्द मांगें नहीं मानीं, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।

0
66 views