logo

मानवाधिकार हर जगह समान होने चाहिए बांग्लादेश और भारत, दोनों में इंसाफ़ ज़रूरी अहमदाबाद | गुजरात | दिनांक: 11 जनवरी 2026

मानवाधिकार हर जगह समान होने चाहिए

बांग्लादेश और भारत, दोनों में इंसाफ़ ज़रूरी

अहमदाबाद | गुजरात | दिनांक: 11 जनवरी 2026

इंसाफ़ मंच (NGO) के संस्थापक एवं अध्यक्ष शेख़ अब्दुल समद ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर चिंता जताना आवश्यक है, लेकिन इसके साथ-साथ भारत के भीतर दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों, विशेषकर मुसलमानों पर हो रहे अत्याचार तथा उनके अधिकारों और सुरक्षा को लेकर भी समान संवेदनशीलता दिखाना उतना ही ज़रूरी है।

शेख़ अब्दुल समद ने कहा, "न्याय अगर चुनिंदा होगा, तो वह इंसाफ़ नहीं कहलाएगा। संविधान और मानवाधिकार सबके लिए बराबर होने चाहिए।"

इंसाफ़ मंच का स्पष्ट मानना है कि मानवाधिकार किसी धर्म, जाति या पहचान के आधार पर भेदभाव के साथ लागू नहीं हो सकते। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी समुदायों के अधिकारों की रक्षा समान रूप से होनी चाहिए।

इंसाफ़ मंच की प्रमुख मांगें:

भारत और पड़ोसी देशों में सभी समुदायों के मानवाधिकार समान रूप से सुरक्षित हों।

न्याय का पैमाना हर नागरिक के लिए बराबर हो।

चयनात्मक निंदा या चुप्पी किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं हो।

जारीकर्ता:
इंसाफ़ मंच (NGO)
शेख़ अब्दुल समद
संस्थापक एवं अध्यक्ष
Ahmedabad, Gujarattoday Dailynews
#hilights

1
100 views