गौभक्त शांतिलाल मेघवाल ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, खोया हुआ आईफोन लौटाया
आकोली (दलपतसिंह भायल ) निकटवर्ती थूर
आज के समय में जहां ईमानदारी कम देखने को मिलती है, वहीं गौभक्त शांतिलाल भलाजी मेघवाल ने अपनी ईमानदारी से समाज के सामने एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया है। थुर और थुर चौराया के बीच परबतसिंह जी मोडसिंह जी दहिया का आईफोन कुछ समय पूर्व गुम हो गया था।
यह आईफोन गौभक्त शांतिलाल मेघवाल की पुत्री को मिला। उन्होंने बिना किसी स्वार्थ के मोबाइल अपने पिता को सौंपते हुए कहा कि यह फोन जिस किसी का भी हो, उसे लौटा दिया जाए। इसके बाद सोशल मीडिया ग्रुप में आए संदेश के आधार पर मोबाइल की पहचान कर उसका फोटो परबतसिंह जी को भेजा गया।
सही पहचान होने के बाद आज शांतिलाल मेघवाल ने पूरी ईमानदारी के साथ वह आईफोन उसके वास्तविक मालिक परबतसिंह जी को सौंप दिया। मोबाइल वापस मिलने पर परबतसिंह जी ने ईमानदारी की भावना रखने वाले गौभक्त शांतिलाल मेघवाल का आभार जताते हुए उन्हें उचित इनाम भी प्रदान किया।
यह घटना समाज में ईमानदारी, नैतिक मूल्यों और संस्कारों को जीवंत रखने का संदेश देती है।