logo

मां नर्मदा प्रकटोत्सव और नगर गौरव दिवस मनाने की तैयारियां हुई तेज मनभावन रंगों से सजाए जा रहे घाट, इंद्र धनुषीय छंटा बिखेर रहे मां नर्मदा के सभी घाट

नर्मदापुरम / नगरपालिका द्वारा गौरव दिवस और मां नर्मदा जयंती मनाने की तैयारियां तेजगति से प्रारंभ हो गई है। मां नर्मदा जयंती को दिव्य और भव्य बनाने के लिए घाटों को इंद्र धनुषीय रंगों से सजाया रहा है। घाटों पर स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है। मां नर्मदा के सभी घाट इंद्र धनुषीय छंटा बिखेर रहे हैं।

*शुरू हो चुकी है तैयारियां*
उपयंत्री अंबक पाराशर ने बताया कि नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव के मार्गदर्शन में एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देशन में मां नर्मदाजी की जयंती और नर्मदापुरम का गौरव दिवस मनाने की तैयारियां जोरों पर चल रही है। सभी घाटों की मनभावन रंगों से पुताई कराई जा रही है। घाटों की सुंदरता बढ़ाने के लिए छोटी छोटी बारीकियों पर ध्यान दिया जा रहा है।

*स्वच्छता का रखें ध्यान*
नपाध्यक्ष नीतू यादव ने बताया कि नगर में मां नर्मदा जयंती और हमारे नगर का गौरव दिवस मनाने के लिए तैयारी चल रही है। नागरिकों से आग्रह है कि घाटों पर किसी भी प्रकार की गंदगी न करें। स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें। हम सब मिलकर मां नर्मदाजी की जयंती और नगर का गौरव दिवस मनाएंगे। नगर के घाटों का सौंदर्यीकरण अभियान तेज गति चलाया जा रहा है। इसमें सभी मिलकर सहयोग करें।

गौरव मालवीया
सोहागपुर/नर्मदापुरम

0
46 views