
अध्यक्ष पद के नामांकन को लेकर बाबूराम शर्मा एडवोकेट के समर्थन में बैठक सम्पन्न
पीलीभीत।
पीलीभीत।
जिला संयुक्त बार एसोसिएशन पीलीभीत के वर्ष 2026 के चुनाव को लेकर अधिवक्ता समाज में गतिविधियाँ तेज़ हो गई हैं। इसी क्रम में आदरणीय वरिष्ठ अधिवक्ता श्री बाबूराम शर्मा एडवोकेट के अध्यक्ष पद हेतु नामांकन को लेकर आज दिनांक 11 जनवरी को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में यह जानकारी दी गई कि कल 12 जनवरी को नामांकन की तिथि है, जिसमें बाबूराम शर्मा एडवोकेट अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिवक्ताओं से आग्रह किया गया कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर नामांकन प्रक्रिया को सफल बनाएं।
बैठक के दौरान वक्ताओं ने कहा कि बाबूराम शर्मा एडवोकेट का पिछला कार्यकाल अत्यंत सफल, संतुलित एवं अधिवक्ताओं के हितों के लिए समर्पित रहा है। उनके अनुभव, नेतृत्व क्षमता और सभी को साथ लेकर चलने की कार्यशैली के कारण उन्हें अधिवक्ता समाज का व्यापक विश्वास और सम्मान प्राप्त है।
इस बैठक में जिला संयुक्त बार के अन्य अधिवक्ताओं एवं वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने सहभागिता की और एक स्वर में बाबूराम शर्मा एडवोकेट के नामांकन तथा आगामी चुनाव में उन्हें पूरा समर्थन देने की घोषणा की। उपस्थित अधिवक्ताओं ने कहा कि उनके नेतृत्व में बार और अधिक संगठित, सशक्त एवं प्रभावी बनेगी।
बैठक में प्रमुख रूप से
शैलेंद्र कुमार शर्मा एडवोकेट, विकास रस्तोगी एडवोकेट, अनुराग शर्मा एडवोकेट, कुशमेंद्र शर्मा एडवोकेट, प्रेम बाबू एडवोकेट, गिरजा शंकर एडवोकेट, कुलदीप वत्स एडवोकेट, विक्रांत शर्मा एडवोकेट, दीपक शर्मा एडवोकेट उपस्थित रहे।
सभी उपस्थित अधिवक्ताओं एवं वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने बाबूराम शर्मा एडवोकेट को अध्यक्ष पद के लिए एक मजबूत, अनुभवी और भरोसेमंद नेतृत्व बताते हुए उनके साथ पूरी मजबूती से खड़े रहने का भरोसा जताया।
—
विकास रस्तोगी
एडवोकेट
सोशल मीडिया एक्टिविस्ट