WCL ट्रांसफर के नाम पर 40 हजार लेते सीबीआई के हत्थे चढ़े.
WCL की नंबर एक यूनियन केएसएस (*एचएमएस*) के कोषाध्यक्ष एवं वाणी एरिया के नयागांव ओसीपी के फोरमैन इंचार्ज दीपक जयसवाल को बीते कल 10 जनवरी को सीबीआई की नागपुर टीम ने 40 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया।पकड़ने के बाद सीबीआई टीम चंद्रपुर स्थित रामनगर थाने ले गयी।वहां पूछताछ करने के बाद सीबीआई जयसवाल को लेकर देर रात नागपुर लेकर आयी।आज न्यायालय में उनको पेश करेगी।बताया जात।जिसके बाद सीबीआई ने जांच पड़ताल के बाद 9 जनवरी को मामला दर्ज किया था।सीबीआई के एफआईआर के मुताबिक :- दिनांक 09.01.2026 की एक वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) से प्राप्त हुई है। इसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि दीपक जायसवाल, फोरमैन इंचार्ज, नायगांव ओपन कास्ट माइन, नीलजाई उप-क्षेत्र, WCL ने उनके माध्यम से कुल अरविंद कुडफे, ओवरमैन, गोकुल ओपन कास्ट माइन, उमरेड क्षेत्र, WCL इन दोनों के आपसी स्थानांतरण (म्यूचुअल ट्रांसफर) का कार्य कराया जा सके। ₹25,000/-, कुल ₹50,000/- की रिश्वत की मांग की थी, ताकि दोनों के आपसी स्थानांतरण का कार्य किया जा सके।