
राजकीय हाई स्कूल बैरखड़ में उमड़ा उत्साह: करियर गाइडेंस मेला और वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन
विद्यार्थियों ने करियर हब में दिखाई प्रतिभा, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मोहा मन
दुद्धी/सोनभद्र (अमान खान): विकास खण्ड दुद्धी के अंतर्गत राजकीय हाई स्कूल बैरखड़ के प्रांगण में शनिवार को शिक्षा, संस्कार और भविष्य की राह दिखाने वाले 'करियर गाइडेंस मेला एवं वार्षिकोत्सव' का शानदार आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने अपनी शैक्षणिक और रचनात्मक प्रतिभा का लोहा मनवाया।
*माँ सरस्वती के पूजन से हुआ भव्य शुभारंभ*
कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि राधेश्याम (पूर्व प्रधानाचार्य, पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, दुद्धी) ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना और मनमोहक स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का अभिनंदन किया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा अतिथियों को बैज, माल्यार्पण और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
*करियर हब: सपनों को मिली नई उड़ान*
मेले के मुख्य आकर्षण 'करियर हब' का अतिथियों ने गहन निरीक्षण किया। विद्यार्थियों ने विभिन्न करियर विकल्पों से जुड़े कठिन प्रश्नों के उत्तर अत्यंत आत्मविश्वास के साथ दिए। मुख्य अतिथि और विशेषज्ञों ने बच्चों को:
• बोर्ड परीक्षा की सटीक रणनीति।
• प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी।
• लक्ष्य निर्धारण और सही विषय चयन के टिप्स साझा किए।
*सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां*
स्कूली छात्राओं ने लोकगीत, देशभक्ति गीत और सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार करते हुए नाटकों की शानदार प्रस्तुति दी। विद्यार्थियों की रचनात्मक ऊर्जा देख पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
*प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएं हुए पुरस्कृत*
सत्र 2024-25 के दौरान खेलकूद, निबंध लेखन, चित्रकला और अनुशासन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को मेडल और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को वैज्ञानिक सोच विकसित करने और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का संदेश दिया।
*इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति*
इस अवसर पर अरुण कुमार मिश्र, अनीता, एस.एन. कनौजिया, लाल साहब यादव, संजय पटेल और ग्राम प्रधान उदय पाल ने भी छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया। आयोजन में आनंद गौतम, उदयराज, दिग्विजय सिंह सहित बड़ी संख्या में अभिभावक और शिक्षक मौजूद रहे।
*आभार और संचालन:*
कार्यक्रम का सफल संचालन अमर सिंह (प्रधानाचार्य, जी.एच.एस. बेलहतथी) ने किया। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्याम चरण सिंह ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए विद्यार्थियों के स्वर्णिम भविष्य की कामना की।