logo

वार्ड नम्बर ३५ कुलबेहरा में सड़क निर्माण की मांग

छिंदवाड़ा नगर सीमा क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 35 कुलवेरा वार्ड सर्रा में कामटी शोरूम के बाजू से महर्षि नगर से chandangao को जोड़ने वाली रोड की मांग कई वर्षों से रहवासी मांग कर रहे हैं ।
आपको बताते चले की नागपुर मुख्य सड़क मार्ग से कमती मोटर्स के बाजू से रोड बनने से रह वासियों को सुविधा एवं कम दूरी में चंदन गांव पाठक आना पचमढ़ी थाना आदि क्षेत्रों में पहुंचने का सुगम मार्ग बन जाएगा ।
रेवासियों ने जनप्रतिनिधि एवं जिले के सांसद से सड़क निर्माण की मांग जल्द से जल्द करने की की है ।

1
1081 views