logo

विराट हिंदू सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बैठक, महिलाओं ने गाए मंगल गीत

रावला मंडी... शिव मंदिर परिसर में 22 जनवरी को प्रस्तावित विराट हिंदू सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में बड़ी संख्या में महिलाओं ने मंगल गीत गाये। इस उपरांत पीले चावल किए और सम्मेलन में अधिकाधिक सहभागिता का आह्वान किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सभी वार्डों में वार्ड कमेटियों का गठन किया जाएगा। ये कमेटियां घर-घर जाकर पीले चावल व आमंत्रण पत्रक वितरित करेंगी। साथ ही कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न स्थानों पर फ्लेक्स लगाने तथा बाजार क्षेत्रों में झंडियां लगाने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। बैठक में सुमेश बिश्नोई, एडवोकेट प्रवक्ता आयोजन समिति,शिव राठी, महेंद्र बरोका, प्रेम मंडा, घनश्याम मारू, रायबहादुर मेघवाल, विजेन्द्र राजपूत, दोस्त मंगा, श्रवण बिश्नोई, मुकेश अग्रवाल सहित महिला शक्ति व युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने सम्मेलन को भव्य व सफल बनाने के लिए सामूहिक रूप से कार्य करने का संकल्प लिया। (चंचल अग्रवाल रावला)

53
3761 views