logo

बिजली पोल गिरने की आशंका पर प्रतिष्ठित लोगों ने एसडीओ से पोल शिफ्टिंग की मांग की ।

अलीगढ़ जिले के कस्बे इगलास में पुरानी तहसील रोड पर कौशिक रेडीमेड दुकान के पास बिजली पोल की हालत देख आस पास दुकानदार लोगों ने एसडीओ महोदय इगलास को फोन से संपर्क कर पोल की हालत से रूबरू कराया गया पुरानी तहसील रोड बाजार एक सदर बाजार के रूप में माना जाता है और अलग अलग गांवों से लोग यहां खरीदारी करने आते जाते है ऐशी स्थिति में किसी भी हादसा न हो लोगो ने पोल गिरने की आशंका जताई और बिजली विभाग को फोन पर अवगत कराया है पोल लोहे से बने होने के कारण बदलते मौसम हालत बारिश के पानी ओर ठंड के मौसम में पड़ती ओश से पोल में जंग लग जाती है लोगो ने बताया कि पोल का नीचे वाला हिस्सा लगभग आधा हिस्सा गल गया है और पोल आधे हिस्से पर टिका है पर कई बार बिजली विभाग इगलास ने मरम्मत भी करा दी है परन्तु हर बार की तरह जंग लग जाने के कारण पोल नीचे से झड़ झड़ हो गया और पोल में झुकाव देखने को भी मिला ओर झुकाव रवि सुनार व रमेश सुनार की दुकानों की तरफ देख गया जिससे पोल गिरने की संभावना ओर भी बढ़ती जा रही है ऐशी स्थिति में आस पास दुकानदार लोगों ने एसडीओ महोदय से पोल शिफ्टिंग की मांग की है कि यह पोल हटा कर एक नया पोल लगाया जाए या फिर विभाग इस पोल पर संज्ञान करे और मरम्मत करा कर राहत प्रदान करे ।
संवाददाता हेमंत वर्मा इगलास।
8937056820

6
559 views