
मेरठ में सनसनीखेज वारदात: दलित युवती का दिनदहाड़े अपहरण, विरोध करने पर मां की कुल्हाड़ी से हत्या, आरोपी फरार
मेरठ में सनसनीखेज वारदात: दलित युवती का दिनदहाड़े अपहरण, विरोध करने पर मां की कुल्हाड़ी से हत्या, आरोपी फरार
मेरठ (उत्तर प्रदेश)।
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश फैला दिया है। आरोप है कि युवक पारस राजपूत ने एक दलित समुदाय की युवती का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया। इस दौरान जब युवती की मां ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने कथित तौर पर कुल्हाड़ी से हमला कर उनकी निर्मम हत्या कर दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना बेहद बेखौफ अंदाज में अंजाम दी गई। आरोपी युवती को जबरन अपने साथ ले जा रहा था, तभी उसकी मां बीच-बचाव के लिए सामने आई। इसी दौरान आरोपी ने हिंसक रूप अपनाते हुए महिला पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना के बाद से अपहृत युवती अब तक लापता है, जबकि मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन आरोपी की अब तक गिरफ्तारी न होने से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है।
मृतका दलित समुदाय से होने के कारण यह मामला सामाजिक और कानून-व्यवस्था से जुड़ा गंभीर रूप लेता जा रहा है। परिजनों का आरोप है कि यदि समय रहते कार्रवाई होती तो युवती को बचाया जा सकता था।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। इलाके में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश के लिए दबिशें दी जा रही हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस जघन्य वारदात ने एक बार फिर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा, दलित उत्पीड़न और अपराधियों के हौसले पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।