logo

जबरन मकान में घुसकर महिला के साथ मारपीट व दुष्कर्म करने का आरोप, विरोध पर चाकू घोंपा।

प्रतापगढ़ धरियावद में एक 28 वर्षीय विवाहिता की मौत के बाद माहौल गरमा गया। घटना से आक्रोशित समाज के लोग व परिजन धरियावद थाने के बाहर एकत्र हो गए और दोषी की गिरफ्तारी और सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। मृतका के पिता ने परिजनों के साथ पुलिस को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि उनकी पुत्री किराये के मकान में अपने दो बच्चों के साथ रह रही थी।
7 जनवरी की रात करीब 10 बजे विजय कुमार निवासी ईंटाली सिंहाड़ वाला ने कथित रूप से जबरन मकान में घुसकर महिला के साथ मारपीट की और दुष्कर्म किया। परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद आरोपी ने दोबारा ऐसा करने की कोशिश की, इसका महिला ने विरोध किया। इसी दौरान आरोपी ने जान से मारने की नीयत से उसके पेट में चाकू घोंप दिया। गंभीर रूप से घायल महिला खून से लथपथ हो गई। इसके बाद आरोपी उसे रात में ही पहले एक निजी कम्पाउंडर के पास ले गया और फिर धरियावद स्थित एसएल अस्पताल पहुंचाया।
वहां इलाज से इनकार किए जाने पर उसे प्रतापगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसकी हालत गंभीर देखते हुए उदयपुर रेफर कर दिया गया। लगातार अस्पतालों के चक्कर और कथित लापरवाही के बीच 9 जनवरी को करीब 3 बजे महिला की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि पूरे इलाज के दौरान आरोपी ने परिवार के किसी भी सदस्य को सूचना नहीं दी। उनका कहना है कि मृतका के साथ न केवल जघन्य अपराध किया गया, बल्कि उसे जबरन अपहरण कर इलाज के नाम पर अस्पतालों में घुमाया गया, इससे समय पर उचित उपचार नहीं मिलने से उसकी जान चली गई। प्रदर्शनकारियों ने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी, निष्पक्ष जांच और कड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
धरियावद सीआई हजारीलाल मीणा ने बताया कि घटना को लेकर उसके पति द्वारा उदयपुर हॉस्पिटल में आकर रिपोर्ट दी है तथा उदयपुर मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट आने के पश्चात एफआईआर दर्ज की जाएगी तथा अनुसंधान के दौरान जो तथ्य होंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ भी सामने आ रहा है।
बताया जा रहा है कि विवाहिता और विजय कुमार के बीच पिछले करीब तीन वर्षों से संपर्क था। पति के लेनदेन से जुड़े मामलों के चलते विजय कुमार का घर आना-जाना था, इससे दोनों के बीच बातचीत बढ़ी। इसी दौरान दोनों के बीच संबंध होने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि विजय पेशे से शराब के ठेके संचालित करता है।

0
35 views