logo

लोकगायक पुरुषोत्तम पासवान के निधन से शोक में डूबा पलामू का कला जगत

पलामू - जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जैतूखांड निवासी सह भोजपुरी लोक गायक पुरुषोत्तम पासवान के असामयिक निधन से जिले के लोक कलाकारों में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके निधन से पलामू का लोक कला जगत एक प्रतिभाशाली और समर्पित कलाकार को हमेशा के लिए खो चुका है।

स्वर्गीय पासवान की अंतिम यात्रा में पलामू जिला लोक कला व संस्कृति मंच के जिलाध्यक्ष सह दूरदर्शन के चर्चित कलाकार शिशिर कुमार शुक्ला सहित जिले के सैकड़ों कलाकारों ने भाग लिया और उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान कलाकारों और ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे उनके प्रति लोगों की गहरी संवेदना और सम्मान स्पष्ट दिखाई दिया।

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष शिशिर कुमार शुक्ला ने कहा कि पुरुषोत्तम पासवान के निधन से कलाकार जगत का एक चमकता सितारा सदा के लिए अस्त हो गया है, जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि स्व. पासवान ने अपनी गायकी की प्रतिभा से न केवल लोक संगीत के क्षेत्र में अलग पहचान बनाई, बल्कि उभरते कलाकारों के लिए एक मजबूत मंच भी तैयार किया। उनके द्वारा दिया गया योगदान आने वाली पीढ़ियों के कलाकारों को निरंतर लाभ पहुंचाता रहेगा।

अंतिम संस्कार में लोक कला संस्कृति मंच अध्यक्ष शिशिर कुमार शुक्ला के अलावा बिपीन बिहारी पाठक, सुबाष साह, गुड्डू दुबे, रामबोला बम, विजय पासवान, मुन्ना पासवान, प्रमोद ठाकुर सहित बड़ी संख्या में लोक कलाकार एवं ग्रामीण जनता उपस्थित रही।

स्वर्गीय पुरुषोत्तम पासवान के निधन से पलामू का लोक संगीत जगत गहरे शोक में है और कलाकारों ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

0
24 views