logo

मेला श्री रामनगरिया में जूना अखाड़ा की व्यवस्थाओं से प्रभावित हुए विदेशी श्रद्धालु, महंत सत्यगिरी जी महाराज से लिया आशीर्वाद

आज दिनांक 10 जनवरी को मेला श्री रामनगरिया के जूना अखाड़ा क्षेत्र में जर्मनी निवासी हेलमंड एवं फ्रांस निवासी डार्को विलियम ने पहुंचकर संत समिति के अध्यक्ष महंत सत्यगिरी जी महाराज से भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। विदेशी नागरिक अखाड़े की व्यवस्थाओं से अत्यंत प्रसन्न दिखाई दिए और उन्होंने कहा कि पूरे मेला क्षेत्र में सबसे सुंदर व सुव्यवस्थित व्यवस्था जूना अखाड़ा में देखने को मिली।
मौके पर उपस्थित संतों ने विदेशी श्रद्धालुओं को मेला श्री रामनगरिया के इतिहास एवं भारतीय सनातन संस्कृति के बारे में विस्तृत जानकारी दी। जर्मनी निवासी हेलमंड ने बताया कि वह पिछले 55 वर्षों से लगातार भारत आते रहे हैं और देश के अनेक हिस्सों में भ्रमण का अवसर मिला है, लेकिन आज यहां आकर जो शांति और अध्यात्म की अनुभूति हुई है, उसका शब्दों में वर्णन संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भारत आए उनके मित्रों ने महंत सत्यगिरी जी महाराज से मिलने की विशेष सलाह दी थी, इसी कारण वे आज मेला श्री रामनगरिया पहुंचकर महाराज जी से मिले। उन्होंने महाराज जी के व्यक्तित्व को अत्यंत विशाल बताते हुए कहा कि वे हर वर्ष भारत आकर महाराज जी के क्षेत्र में निवास करने का प्रयास करेंगे।
वहीं फ्रांस निवासी डार्को विलियम ने कहा कि यह उनका भारत का दूसरा दौरा है और दूसरी ही यात्रा में इस अध्यात्म नगरी में आकर महाराज जी से मिलना उनके लिए अद्भुत अनुभव रहा। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष वे पुनः आएंगे और महाराज जी के साथ कुछ दिन रहकर अध्यात्म एवं भारतीय संस्कृति को और नजदीक से समझने का प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर संत समिति के अध्यक्ष महंत सत्यगिरी जी महाराज ने विदेशी नागरिकों को भारतीय संस्कृति, अध्यात्म और मेला श्री रामनगरिया के ऐतिहासिक महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा उन्हें अगले वर्ष पुनः आने का निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म की विशेषता यह है कि इसमें सभी धर्मों और संप्रदायों के लिए समान मान-सम्मान की भावना निहित है।
कार्यक्रम में फर्रुखाबाद विकास मंच के जिला अध्यक्ष भईयन मिश्रा, कोमल पांडे, श्यामेंद्र दुबे, विनीत द्विवेदी, अनिल द्विवेदी, विनीत चौहान, विशाल गंगवार, श्यामलपुरी, विपिन पुरी, झंझट गिरी, सुमित गुप्ता, सागर गुप्ता, सागरपुरी, दुष्यंत दीक्षित सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

0
66 views