logo

रक्तदान शिविर के लिए किया नगर भ्रमण



रविवार 11जनवरी को आयोजित होने वाले स्व प्रेमनारायण जी नागर की पुण्य स्मृति मे सातवा विशाल रक्तदान शिविर के लिए आज छबड़ा नगर के प्रमुख मार्गो स्टेशन रोड, धरनावदा चौराहा, हॉस्पिटल रोड, सालपुरा रोड, एवं आदर्श स्कूल आदि क्षेत्रो मे पम्पलेट्स का वितरण करके रक्तदान शिविर मे आने का आव्हान किया गया, इसी संदर्भ मे विभिन्न कोचिंग व लाइब्रेरी मे भी युवाओं को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया गया आयोजक समिति श्री लक्ष्मी शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान के डायरेक्टर व अध्यक्ष प्रधान हरिओम नागर ने बताया कि यह शिविर रविवार को सालपुरा रोड पर स्थित लक्ष्मी आई टी आई मे आयोजित किया जायेगा जिसमे मुख्य अतिथि छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री श्री प्रताप सिंह सिंघवी, अध्यक्ष उप खंड अधिकारी रामसिंह गुर्जर, विशिष्ट अतिथि पुलिस उपअधीक्षक तारा चंद बंसीवाल, तहसीलदार यादवेन्द्र यादव, भाजपा नेता हिम्मत सिंह सिंघवी, विकास अधिकारी अभिषेक मीणा, अधिशाषी अधिकारी संदीप गहलोत,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जगदीश नागर, वनवासी कल्याण परिषद अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, धाकड़ समाज सेवा समिति अध्यक्ष श्री लाल नागर,राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ जिला कार्य वाह सीताराम बैरागी रहेंगे भ्रमण के दौरान सभी से अधिक से अधिक रक्तदान करने की अपील की गईं, आपके द्वारा किया गया रक्तदान किसी को नई जिंदगी दे सकता है

0
0 views