
उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने आज अपने कार्यालय में जिला खेल अधिकारी
अम्बाला, 09 जनवरी
उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने आज अपने कार्यालय में जिला खेल अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की एक बैठक लेकर उन्हें निर्देश दिए कि उनके विभाग के अंतर्गत आने वाले खेल मैदान एवं उपकरणों का संयुक्त रूप से जायजा लें एवं ऑडिट करें ताकि किसी भी खिलाड़ी के साथ खेलते हुए किसी प्रकार की कोई अनहोनी न हो। उपायुक्त शुक्रवार को जिला खेल परिषद के तहत एक बैठक ले रहे थे। इस मौके पर मेयर शैलजा सचदेवा व अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला खेल परिषद के तहत एंजैडे में रखे बिंदुओं बारे विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कार्यकारी जिला खेल अधिकारी से खेल स्टेडियम के तहत जो सुविधाएं एवं अन्य उपकरण संबधी सुविधाएं उस बारे जानकारी ली। साथ ही खेल विभाग के अंतर्गत आने वाले खेल स्टेडियमों में खेल संबधी उपकरणों का सेफ्टी ऑडिट बारे भी जानकारी ली। कार्यकारी जिला खेल अधिकारी ने उपायुक्त को अवगत करवाते हुए बताया कि स्पोर्टस विभाग के अंतर्गत आने वाले खेल स्टेडियमों के खेल संबधी उपकरणों का ऑडिट किया जा चुका है। जहां पर थोडी-बहुत कमी थी उस कार्य को दुरूस्त कर लिया गया है।
उपायुक्त ने बैठक के क्रम में खेल उपकरणों संबधी ऑडिट के लिए सम्बन्धित विभागों की जिम्मेवारी तय की ताकि भविष्य में खिलाडियों को खेलते हुए किसी प्रकार की अनहोनी न हो। उन्होने इस मौके पर खेल स्टेडियमों में यदि कहीं पर वाईट वाश का कार्य किया जाना है तो उस कार्य को करने के साथ-साथ शौचालयो की भी व्यवस्था बारे निर्देश दिए। उन्होने कहा कि खेल स्टेडियमों में महिला खिलाडियों एवं छात्राओं के लिए अलग से शौचालय की व्यवस्था होनी चाहिए। इसके साथ-साथ उन्होने जिला खेल अधिकारी को यह भी कहा कि खेल से सम्बन्धित सामान जैसे हॉकी स्टीक, क्रिकेट बाल, टेनिस बाल या अन्य जो भी खेल संबधी जरूरतें होती है उसके तहत आगामी 6 महीने की रिपोर्ट तैयार करें और टैंडर प्रक्रिया के अनुसार इन्हें खरीदने की व्यवस्था भी रखें ताकि खिलाडियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पडे।
बैठक के क्रम में उन्होने राजीव गांधी खेल स्टेडियम में निर्माणाधीन स्वीमिंग पुल के निर्माण कार्य की प्रगति के साथ-साथ आनंद स्पोर्टस कॉम्पलैक्स में सीसीटीवी कैमरे, यहीं पर बैडमिंटन हाल के कोर्ट को अपडेट करने, बिजली के बिल की बचत के दृष्टिगत स्टेडियमों मे सौलर पावर लगाने बारे, राजीव गांधी स्टेडियम में बैडमिंटन हाल के रिपेयर संबधी कार्य के साथ-साथ अन्य बिंदुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला खेल अधिकारी ने उपायुक्त को बताया कि आनंद स्पोर्टस कॉम्पलैक्स के साथ-साथ राजीव गांधी खेल स्टेडियम में बैडमिंटन हाल के बेहतर रख-रखाव बारे एस्टीमेट तैयार करके मुख्यालय भिजवाया हुआ है। उपायुक्त ने राजीव गांधी खेल स्टेडियम में वाशु खेल के तहत अलग से मल्टीपर्पस हाल होने बारे अस्टीमेट तैयार करने बारे कहा। उन्होने कहा कि खिलाडियो के उज्जवल भविष्य के लिए प्रदेश सरकार द्वारा निरंतरता में कार्य किए जा रहे हैं ।हमें भी इसी ध्येय के साथ कार्य करना है ताकि खिलाडी अपनी प्रतिभा को निखारते हुए आगे बढ सके।
इस मौके पर मेयर शैलजा सचदेवा, एसडीएम विनेश कुमार, कार्यकारी जिला खेल अधिकारी राम स्वरूप, जिला शिक्षा अधिकारी सुधीर कालडा, डीएसपी विरेन्द्र कुमार, डीडीपीओ दिनेश शर्मा के साथ-साथ लोक निर्माण विभाग व अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।